आईआईएम सिरमौर में उत्तर भारत के  50 संस्थानों से पहुंची टीमे 

Himachal Pradesh सांस्कृतिक

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

उत्तर भारत से 50 संस्थानों से आईआईएम सिरमौर में खेलकूद व डांस के प्रतिभागी टीमे पहुंची है। शुक्रवार से आईआईएम सिरमौर मे स्पोर्टस एंड कल्चरल फेस्टिवल शुरू हुआ है।आईआईएम में पहली बार इस दो दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन संस्थान की सिएरा कमेटी द्वारा करवाया जा रहा है। इस आयोजन मे खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमे उत्तर भारत के राज्यों से 50 के करीब शिक्षण संस्थानों से लड़के व लड़कियों की टीमे पंहुची है।

खेलकूद मे जहां वाॅलीबाल सहित फुटबाल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन आदि स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं वही सांस्कृतिक मे हिप हाॅप डांस के सिरमौर के ऑडिशन भी हो रहे हैं। रविवार को एशिया का प्रसिद्ध बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईआईएम सिरमौर की निदेशक डाॅ नीलू रोहमित्रा ने किया। आईआईएम में शनिवार का कई खेल प्रतियोगिताए खेली गई। सुबह के समय हिपहॉप डांस पर प्रतिभागियों ने लोगो का खूब मनोरंजन किया। इस मोके पर बाहरी राज्यों से आई टीमों ने बालीबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाया।