आईआईएम सिरमौर ने पांवटा में मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर ने शुक्रवार अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाया। तीसरे दीक्षांत समारोह में 63 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए हरियाणा की कनिका गुप्ता को डायरेक्टर गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया है। इस अवसर पर हीरो ग्रुप के संस्थापक एवं हीरो इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम सिरमौर गवनर्स ऑफ बोर्ड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष अजय एस ने की। इस अवसर पर आईआईएम सिरमौर में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढाई पूरी कर चुके 63 छात्रों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ छात्र का ख़िताब हरियाणा की कनिका गुप्ता को मिला जिसे डायरेक्टर गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली की अंशिका गुप्ता ने फर्स्ट प्राइज चेयरमैन गोल्ड मेडल पाया। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के अम्बटूर के अक्षय देवपाल रहे जिन्हे डायरेक्टर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में डिग्रियों से समानित किये गए छात्रों में चंद्रकांत पटेल, राहुल कुमार, अभिजीत लव लेकर, अभिनव, अभिषेक, अदिति गोयल, अदिति प्रिया, अदिति वासा, ऐश्वर्या, आकांक्षा सिंह, अंबर साहू, अनिरुद्ध, अनिरुद्ध सुनील, अनुरूपा, अर्जुन दिक्षित, अर्जुन पी सी, आशीष गौतम, आत्रेयी रॉय, बिनोय, सृष्टि, दिवेश कुमार, गौरव कुमार, हर्ष कुमार, करण यादव, कार्तिक कृष्ण कुंडू, मासूम, मालिक चौधरी, मोहित यादव, नेहा, निहार मेहता, निकिता, नितेश, नितिन, निवेदिता, प्रणव सिंह, फुखटो सीमा, प्रतीक, प्रत्यूषा, प्रवीण, प्रिंस शर्मा, राहुल, रक्तिम, रंगनाथ, रोहित, रुचि, सनत, शिवम, शंकगो, श्रीकांत, सीबी, सिद्धार्थ, सौरव, वैष्णवी, विकेश, विनोद, यश व कृतिकेश शामिल रहे।
इस मौके पर आईआईएम सिरमौर की निदेशक प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रे ने पासआउट हुए छात्रों को अपना सन्देश दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने बताया की आईआईएम सिरमौर को अभी चलते हुए थोड़ा समय हुआ है लेकिन आईआईएम सिरमौर के प्रयास ऊंचाइयों को छूने की तरफ है। भविष्य में यह संसथान देश के बड़े संस्थान के रूप में विकसित होगा।