सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
डिग्री काॅलेज पांवटा साहिब मे एलुमनी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे काॅलेज के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्व प्रथम काॅलेज प्राचार्या ने पुरानी एसोसिएशन को निरस्त कर आगामी तीन साल के लिए नई कार्यकारणी के गठन को हरी झंडी दी। उसके बाद सर्वसम्मति से एलुमनी एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमे चीफ पैटर्न प्रो. देविन्द्रा गुप्ता, प्राचार्या डिग्री कालेज पांवटा साहिब को चुना गया। प्रेजिडेंट ॠषभ शर्मा तहसीलदार को चुना गया। पत्रकार दिनेश पुंडीर को एडवाईजर तथा संतोष कुमार गुप्ता को वाईस प्रेजिडेंट चुना गया। इसी प्रकार, जनरल सेक्रेट्री कांता चौहान, ज्वाइंट सेक्रेट्री सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज व इंटरनल ऑडिटर संजय कुमार को चुना गया। इस मौके पर काॅलेज प्राचार्या प्रोफेसर देविन्द्रा गुप्ता ने एलुमनी एसोसिएशन की नई कार्यकारणी को बधाई दी और इसमे अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को जोड़ने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने काॅलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 10 काॅलेज चयनित किये हैं जिसमे पांवटा साहिब काॅलेज की शामिल है। व्यवसायिक कोर्स शुरू करवाने के प्रयास है। हिन्दी अंग्रेजी अर्थशास्त्र और एम काॅम मे पीजी कोर्स करवा रहे है। अगले सत्र से इतिहास की पीजी कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी। काॅलेज मे कॉमर्स व आर्टस ब्लाॅक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पांवटा कॉलेज को पहले प्रयास मे ही नैक ग्रेड मिला। नैक एक्रीडिटिटेशन मे जिला का पहला काॅलेज पांवटा साहिब है। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ऋषभ शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हे दी गई है वह उसे पूरा करने का प्रयास करेंगें और मिल जुलकर काॅलेज को बुलंदियों तक ले जाने मे जरूर कामयाब होंगे। बैठक मे वरिष्ठ प्रो. रामलाल तोमर, प्रो. दीपा चौहान, प्रो. जाहिद अली, प्रो. जयचंद आदि सहित दर्जनो पूर्व छात्र मौजूद रहे।