हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट…

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज / शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से एचपीएसईबीएल कर्मचारी एवं इंजीनियर संयुक्त मोर्चा के संयोजक लोकेश ठाकुर के नेतृत्व में भेंट की और उन्हें विभिन्न विषयों और मांगों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया और कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्षों के भीतर 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया है तथा कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी उनके परिवार की तरह हैं और उनके कल्याण के लिए निरतंर तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और एचपीएसईबीएल कर्मचारी एवं इंजीनियर संयुक्त मोर्चा के सह संयोजक हीरा लाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।