सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के बद्रीपुर शिव मंदिर धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी का एक सफल सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बना दिया।
विधायक सुखराम चौधरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आवास, शौचालय, महिला सशक्तिकरण, धारा 370 की समाप्ति और राम मंदिर निर्माण जैसी योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि न युवाओं को रोजगार मिला और न ही महिलाओं को वादा किया गया मासिक भत्ता। उन्होंने खनन माफिया पर भी निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार दिया। सूद ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और आगामी पंचायत एवं लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और पार्टी संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
