सिरमौर के अंशुल शर्मा को मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान…
सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
सुंदरनगर के कांगू में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के नशा मुक्ति केंद्र संचालकों की बैठक में डीसी एंड आरएसी एचपी (हिमाचल प्रदेश नशा मुक्ति और पुनर्स्थापन केंद्र संचालक समिति) का गठन किया गया। इस समिति का उद्देश्य नशा मुक्ति केंद्रों को एक संगठित मंच प्रदान कर उनकी कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाना और सरकार व समाज के साथ समन्वय स्थापित करना है। इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी समिति भी गठित हुई, जिसमें अंशुल शर्मा (सिरमौर) को प्रदेश अध्यक्ष, विशाल शर्मा (कुल्लू) को महासचिव, मनोज कौशल (ऊना) को उपाध्यक्ष, इंद्र वालिया (ऊना) को कोषाध्यक्ष, प्रणव शर्मा (शिमला) को लीगल एडवाइजर, असीम मेहरा (मंडी) को मीडिया प्रभारी, दयानंद शर्मा (पालमपुर) व आयुष शर्मा (हमीरपुर) को अनुशासन समिति प्रमुख चुना गया।

महासचिव विशाल शर्मा ने बताया कि संगठन नशा मुक्ति केंद्रों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने में सहायता देगा, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाएगा और आधुनिक उपचार विधियों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। साथ ही जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को त्वरित सहायता मिलेगी। इस बैठक में प्रदेशभर के नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने भाग लिया और नशामुक्त हिमाचल के लक्ष्य को साकार करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
