हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से होगी कंप्यूटर शिक्षा…

DHARMSHALA (धर्मशाला) Education Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। राज्य में अब छठी कक्षा से ही विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। यह योजना शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस नई योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है। वर्तमान में सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा केवल नौंवी कक्षा से शुरू होती है, लेकिन अब इसे छठी कक्षा से ही शुरू करने की योजना बनाई गई है।

इलेक्टिव विषय के रूप में मिलेगा कंप्यूटर

इस विषय को छठी कक्षा में इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी और डिजिटल शिक्षा से अवगत कराया जाएगा।

स्कूलों में लगेंगे नए कंप्यूटर

इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सरकारी स्कूलों में नए कंप्यूटर लगाने होंगे। इसके लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग इस पहल को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रहा है।

सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को पहले से ही शामिल करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल युग के अनुरूप तैयार करना है। यदि सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को शुरुआती स्तर से ही तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।