हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर पकड़ा अवैध शराब का कारोबारी

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर स्थित खोदरी माजरी में सिंगपुरा पुलिस ने एक अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शराब के साथ पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज एएसआई चेतन चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खोदरी माजरी में एक घर में छापेमारी कर 10 लीटर (10,000 एमएल) अवैध कच्ची शराब बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी 40 वर्षीय रघुबीर सिंह पुत्र केशु राम निवासी ग्राम खोदरी माजरी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है। बीते शनिवार की देर शाम की गई छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने की है।