सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
हरियाणा के बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे पेश आया। हादसे में पांवटा साहिब के एक युवक यतेंद्र कुमार सहित चार की मौत हो गई। यतेंद्र कुमार बिलासपुर में विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था।
जानकारी मिली है कि यतेंद्र कुमार की जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें यतेंद्र के अलावा तीन और लोग भी सवार थे। दुर्घटना में सभी चार लोगों की मौत हो गई है। बाकी तीनों व्यक्ति हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा कि यतेंद्र कुमार एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के बिलासपुर गया हुआ था। इस दौरान वह अपने तीन साथियों के साथ सुबह कार में कहीं जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी ट्राली से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी कार सवारों की मौत हो गई। उधर बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।