सिरमौर न्यूज़ -शिलाई
शिलाई बाजार के अस्पताल मार्ग पर स्थित हाटी रेस्टोरेंट मे लाठियो व लोहे के सरियों से लैस लोगो द्वारा रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियो सहित रेस्टोरेंट के मालिक पर किया गया हमला और तोड़-फोड़ मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है।
मामला शिलाई के मुख्य बाजार के समीप का है जहाँ होली के दिन दो युवकों व शराब ठेके के एक कर्मी के बीच हुई बोलचाल व हाथापाई के चलते यह झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि ठेके कर्मी द्वारा दो लोगो के साथ हाथापाई के चलते शिलाई के लोगो ने उसकी मारपीट कर दी उसके बाद उक्त कर्मी अपने घर गया जहां से अपने गावँ के युवाओं को साथ लेकर शिलाई पहुंच कर हुड़दंग मचाया। पुलिस को सौंपी गई शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता नरेश ने बताया कि रेस्टोरेंट के काउंटर पर दिनेश चौहान बैठे थे और अनिल अपने किसी कार्य मे व्यस्त था कि यकायक दो बुलेरो गाड़ियों एक बन्द बॉडी व एक केम्पर से नो दस लोग आए व अकारण तीनों पर लाठियां व सरीयो के प्रहार किए व रेस्टोरेंट में भारी तोड़फोड़ कर फरार हो गए। अकारण हुई मारपीट से उसकी टांग,बाजू,दिनेश की दोनों बाजुओं व अनिल के दोनों टांगो में चोट आई है शिलाई पुलिस के प्रभारी मोहर सिंह क्रेट ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि धारा 452,147,48,49 व 427 के न्तर्गत मामला दर्ज है तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है मामले में छानबीन जारी है।