sp sirmour

हफ्ते में दो दिन रहूँगा पावंटा साहिब में एसपी सिरमौर , पुलिस की सहायता करने वालों को मिलेगी ये कैप

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ /पांवटा साहिब

यदि आपकी ख्वाइश पुलिस की टोपी पहनने की रही हो और आपकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई हो, इसके लिए सिरमौर पुलिस ने एक खास मुहीम शुरू की है। सिरमौर पुलिस ने एक अलग तरीके से अपराध पर काबू पाने के लिए आम जनता को अपने साथ जोड़ना चाहा है। जिला सिरमौर के नए पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण ने पावंटा में शनिवार को आयोजित बैठक में कहा की पुलिस मित्र बनके सभी लोग शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने पर पुलिस की सहायता कर सकते है। पांवटा साहिब में एसपी अजय कृष्ण ने शहर के अहम लोगों के साथ बैठक की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था व लोगों से पुलिस का सहयोग करना रही। इस बैठक में शहर में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था व बढ़ रहे अपराधों को लेकर गहनता से चर्चा की गई।

हफ्ते में दो दिन रहूँगा पावंटा साहिब में एसपी सिरमौर , पुलिस की सहायता करने वालों को मिलेगी ये कैप

इस दौरान एसपी ने व्यापारियों व रोड सेफ्टी के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि थाने में कुल 66 पुलिस कर्मचारी है । पुलिस के साथ कुछ लोगों को जोड़ा जाए जो कि पुलिस मित्र बनकर पुलिस के साथ काम करें। उन्होंने बताया कि जो पुलिस मित्र बनकर पूरा काम करेंगे उनको पुलिस की कैप दी जाएगी। पुलिस मित्र वह लोग होंगे जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल काम करे व उनका सहयोग करे। उन्होंने कहा की वह लोग महीने में लगभग 10 दिन पुलिस के साथ काम करें। इसके साथ ही रात्रि में पुलिस गश्त के दौरान भी वह पुलिस के साथ अपनी सेवाए दे सकते है। नगरपालिका को शहर में 32 लाख रुपये सीसीटीवी कैमरे के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा की इस योजना से शहर में आपराधिक घटनाओ अंकुश लगेगा। उन्होंने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए चर्चा करते हुए बताया कि नशे के सौदागर को पकड़ने के लिए लोगों को उनका सहयोग करना पड़ेगा ताकि शहर में नशे सौदागरों को पकड़ा जा सके। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ अशोक चौहान को कहा कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा धीमान, डीएसपी सोमदत्त, एसएचओ अशोक चौहान रोड सेफ्टी क्लब, भजन चौधरी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर कुलवंत सिंह के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।