सड़क पर दिखी तथाकथित पत्रकार की गुंडागर्दी

Crime Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में तथाकथित पत्रकार की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तथाकथित पत्रकार पहले पत्थर से हमला करता है उसके बाद हाथ में डंडा या रॉड जैसी किसी चीज से एक व्यक्ति पर टूट पड़ता है। दिन दिहाड़े सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच चलता रहा लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बीते 12 जुलाई को सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वायरल वीडियो में तथाकथित पत्रकार एक महिला पर भी डण्डे या रॉड जैसी किसी चीज से प्रहार करता नज़र आ रहा है। हालाँकि मामला पारिवारिक विवाद से सम्बंधित बताया जा रहा है लेकिन तथाकथित पत्रकार पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज है , कई मामलो में आरोपी पत्रकार जमानत पर है। कई ऐसे मामले भी है जिनमे तथाकथित पत्रकार ने हाथ-पांव जोड़कर बड़ी ही चालाकी से अपना पीछा छुड़ाया है। तथाकथित पत्रकार पर षडियंत्र रचने और ब्लेकमेलिंग करने के भी संगीन आरोप जनता ने लगाए है। पुलिस प्रशासन पर भी पत्रकारिता की धौंस जमकर तथाकथित पत्रकार ने अपने ऊपर कई मामले दर्ज तक नही होने दिए है। बताया जा रहा है की हुड़दंगी पत्रकार अपनी टूटी- फूटी लेखनी से पुलिस अधिकारीयों पर कई बार कीचड उछाल चुका है , एक बार पत्रकार वार्ता के दौरान डीजीपी हिमाचल ने भी तथाकथित पत्रकार की बोलती बंद की थी। आरोपी पत्रकार की अब तक की कुंडली से हम जल्द आपको रु-ब-रु करवाएंगे। आरोपी पत्रकार से भी उसका पक्ष जानने की पूरी कोशिश की जाएगी।
सिरमौर न्यूज़ जल्द ही पूरे मामले का खुलासा वीडियो न्यूज़ के साथ करेगा।