स्वीप टीम ने बताया मतदान का महत्व…

Elections Himachal Pradesh Politics

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब उपमंडल स्तरीय स्वीप टीम ने पांवटा साहिब की शिवा पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों को व्यवस्थित मतदान के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप टीम की सदस्य एवं खंड समन्वयक रुखसाना ने,” मज़बूत लोकतंत्र की पहली पहचान, जागरुक मतदाता जागरुक इंसान” कविता द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से 01 जून 2024 को शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान निर्धारित करता है कि आप देश के प्रति प्रेम रखते हैं, क्योंकि चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसे पूरी ईमानदारी से मनाया जाना चाहिए।
उन्होंने मौजूद ग्राम वासियों को मतदान की शपथ ग्रहण करवाई इसके उपरांत कार्यक्रम में पधारने पर सबका आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान बबीता देवी, उप प्रधान राकेश कुमार, पंचायत सचिव गीता राम, स्वास्थ्य वर्कर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।