स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की बैठक आयोजित…

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज/ शिमला

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समितियों को सशक्त करने के दृष्टिगत सिफारिशें प्रदान करने के उद्देश्य से गठित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप-समिति के सदस्य तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से प्रदेश भर में स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, डॉक्टरों एवं पैरा-मेडीकल स्टॉफ के पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समितियां को सुदृढ़ करना भी इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह समितियां गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरतंर कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर उप-समिति के समक्ष रोगी कल्याण समितियों पर एक प्रस्तुति भी दी गई। उप-समिति के सदस्यों ने इन रोगी कल्याण समितियों को सुदृढ़ करने के लिए अपने विचार साझा किए।