सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ बदहाल है , स्थानीय विधायक ने कुछ समय पहले अस्पताल में एक दर्जन चिकित्सकों की नियुक्ति करवाने का आश्वासन दिया और समाचार पत्रों सहित सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही लूटी। आज तक न तो स्वास्थय सुविधाओं में सुधार हुआ और न ही चकित्सक अस्पताल पहुंचे है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से कैसे निपटा जायेगा ये न तो विधायक रीना कश्यप को मालूम है और न ही स्वास्थय विभाग को। विधायक रीना कश्यप न तो क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भाल कर पायी है और न ही अन्य विकास कार्यों को गति से पाई है। दरसल यह आरोप पच्छाद युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने लगाए है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता बेहद चिंतित और परेशान है। जिस तरह कोरोना वायरस देश के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में बड़ी तेजी से फेल रहा है ,इस महामारी के चलते लोगो का घबराना जायज है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हाल ही में जब प्रदेश में उप चुनाव हुए उस समय पच्छाद से अपने प्रत्याशी को जितने के लिए पूरा मंत्रिमंडल यहाँ भेज दिया। यहाँ की भोली व् गरीब जनता को झूठे आश्वासन देकर बेवकूफ बनाया गया। जीतने के बाद पच्छाद में विकास की झड़ी लगाने का वायदा किया गया। अस्पतालों में डॉक्टर की कमी ,खस्ताहाल सड़को का सुधार ,सरकारी स्कूलों में अध्यापको के पद भरने सहित अन्य सरकारी विभागों में स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात कह , झूठे आश्वासन देकर अपनी प्रत्याशी को विजय बनाया। लेकिन उसके पश्चात् पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
राजेंद्र ठाकुर ने विधयाक रीना कश्यप पर जड़े ये आरोप
ठाकुर ने पच्छाद की विधयाक रीना कश्यप पर आरोप लगाते हुए बताया की कुछ समय पहले विधायक रीना कश्यप ने समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से तकरीबन एक दर्जन डॉक्टरों की नियुक्ति की बात कही थी परन्तु अभी तक अस्पताल में दो या तीन डॉक्टरों से ही गुजारा चल रहा है। हालांकि उन्होंने विधानसभा में प्रश्न भी उठाया परन्तु वह अपनी सरकार को इस समस्या का निराकरण करने में पूर्णतया असफल रही। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की हिमाचल सरकार के बड़े बड़े नेताओं ने उपचुनाव के दौरान भाषण देकर लोगो को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया। कहीं उसी तर्ज पर विधायक रीना कश्यप ने भी तो लोगो को चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर ठगने का काम तो नहीं किया ? यदि ऐसा है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका खमियाजा इन्हे आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा |
सांसद सुरेश कश्यप को भी लिया आड़े हाथो
उन्होंने कहा की रीना कश्यप इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का प्रयास करें, साथ में उन्होंने यह भी सवाल पूछा है की कुछ महीने पहले एक डॉक्टर को यहाँ लाने की बात विधायक के संज्ञान में लाई गई थी उसका क्या हुआ? राजगढ़ की जनता के प्रति वह जवाबदेह है और नर्सो का जिस तरह से फेरबदल किया जा रहा है वह बरदाश्त से बाहर है। राजेंदर ठाकुर ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा है की पच्छाद की जिस जनता ने उन्हें विधयाक बनाकर इस काबिल बनाया है की वो विधयाक से सांसद बन गए। अब उनका भी फर्ज है की वो भी कभी पच्छाद की जनता का हाल जान ले चूँकि उनका गृह क्षेत्र भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र है |