सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
आगामी लोक सभा निर्वाचनो के दृष्टिगत पंचायत घर डिब्बर, करगानू,नेहर पाब, धार तिक्करी , दिलमन, कोटला पंजोला, राज्यों में आम मतदाताओ को व् राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी’ पबियाणा, भनोग, मानगढ़, गलानाघाट के स्कूल स्टाफ व् अन्य मतदाताओ को इवीएम् और वीवी पैट के बारे जानकारी प्रदान की गयी। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में ६ टीमो का गठन किया गया है जो पछाद के सभी स्कूलों और पंचायत घरो में जाकर आम मतदाता व् स्कूल स्टाफ को इवीएम् के इस्तेमाल बारे जानकारी प्रदान कर रहे है।