सिरमौर में मासूम पर कुत्तों का कहर: पांवटा साहिब में 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

रामपुरघाट में आवारा कुत्तों ने खेलते बच्चे को नोचा, अस्पताल में भर्ती

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब,

रामपुरघाट क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक 4 वर्षीय बच्चा आवारा कुत्तों के झुंड का शिकार बन गया। बिहार से आए प्रवासी मजदूर सुधीर राम का बेटा राजू, घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक 4-5 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने राजू के सिर, टांग और पेट पर गंभीर रूप से काटा, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। शोर सुनकर आसपास के बच्चों और लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घायल बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कुत्तों

सर्जन डॉ. अरुण सिंह कमल ने बताया कि राजू के घाव गहरे हैं और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। प्रवासी मजदूर परिवार इस हादसे से टूट चुका है। राजू उनकी उम्मीदों का केंद्र था। फिलहाल पूरा इलाका उसकी सलामती की दुआ कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है — क्या मासूमों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे, या यूं ही आवारा कुत्तों का आतंक जारी रहेगा?

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: DC और RR की दमदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

Leave a Reply