सिरमौर में कोरोना का कहर सामने आए 36 मामले

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर में कोरोना कहर बरपा रहा है। वीरवार को कोरोना के एक साथ 36 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि 9 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 201 नए और 11 फॉलो अप सैंपल सहित कुल 212 सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 143 नए सैंपल और 9 फॉलो अप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 36 नए और 2 फॉलो अप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।
जबकि 22 सैंपल जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना को मात देने वालों में 19 वर्ष से 28 वर्ष की आयु के 5 पुरुष और 27 से 90 वर्ष के आयु वर्ग में 4 महिलाएं शामिल हैं।मोज़ा ओगली खेरी से 10 मामले सामने आए हैं इनमें 21, 20, 28, 24, 28, 25, 30, 36, 23 और 36 वर्षीय युवक शामिल है। जबकि पांवटा साहिब के बद्रीपुर से 7 मामले सामने आए हैं। इनमें 8 वर्षीय किशोर सहित 26 और 43 वर्षीय पुरुष शामिल है। इसके अलावा 31, 53, 30 और 38 वर्षीय महिला शामिल हैं।
नाहन के मोगीनंद से 5 मामले सामने आए हैं। जिनमें 43, 33, 24, 50 और 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा जंगलाभूड से 26 वर्षीय युवक, कांसी वाला से 27 वर्षीय महिला, शिव कॉलोनी तरुवाला की 68 वर्षीय महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।