सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में युवाओं को नशे से बर्बाद करने की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। सिरमौर पुलिस की होशियारी से 303 किलो गांजे की बहुत बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिस तरह से पुलिस ने नशा और नशे के सौदागरों को पकड़ा। उससे जाहिर हो रहा है कि पुलिस को इतनी बड़ी कंसाइनमेंट के पांवटा साहिब पहुंचने की सूचना थी। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गुपचुप टीम का गठन किया और कंसाइनमेंट पहुंचने से कुछ घंटे पहले ट्रेप लगाया। रात लगभग 2:15 बजे ट्रक पुर वाला थाना क्षेत्र में पहुंचा और यहां पहले से घात लगाकर बैठे पुलिस टीम ने ट्रक नंबरHP 17 E 8213 को पकड़ लिया। ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में ट्रक से 303 किलो गांजा बरामद हुआ। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा नॉर्थ ईस्ट से लाया गया हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि युवाओं को बिगाड़ने वाला यह जहर पांवटा साहिबक्षेत्र में ही बेचा जाना था। बहरहाल पुलिस ने गांजे के साथ पकड़े गए युवकों युसूफ अली कादर अली और शाहिद अली को गिरफ्तार कर लिया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जांच में पता लग पाएगा कि नशे के इस काले धंधे में और कितने लोग शामिल हैं।
पकड़ी गयी नशे की खेप के बारे में एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा दोपहर बाद मीडिया से मुखातिब हो सकते है मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दे सकते है।
