सिरमौर न्यूज़/राजगढ़
राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल राजगढ़ के आठवी कक्षा में पड़ने वाले पारस पुंडीर का चयन नेशनल कब्बडी पटना बिहार के लिए हुआ है। पारस पुंडीर के पिता रणदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की पारस पुंडीर की कोचिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में जोरो पर चल रही है जहा पर पारस के कोच दिलेर व् पूर्ण ठाकुर द्वारा कोचिंग दी जा रही है। पारस 19 फरवरी को बिलासपुर से अपने अन्य खिलाडी साथियों के साथ पटना बिहार के लिय रवाना होगा। सभी खिलाडियो को हिमाचल प्रदेश के निदेशक राजेश ठाकुर द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जायगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कुल राजगढ़ की प्रधानाचार्य अनीता नेगी ने पारस व उसके पिता को बधाई व् शुभकामनाएं दी है।