वीरेन पुंडीर , नौहराधार
सिरमौर के ऊपरी इलाके में हुई बर्फ़बारी से मौसम ठंडा हो गया है | बताया जा रहा है कि सिरमौर के नौहराधार सहित कई जगहों पर सोमवार रात से काफी बर्फ़बारी होती रही | ऊँचे क्षेत्र में बर्फ गिरने के चलते मैदानी इलाकों में भी लोगो को शीत लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है| मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है | वही में सोमवार रात को तूफान व बारिश ने मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ा दी है। पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ गिरने के कारण अब लोगो को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ रहा है | मंगलवार सुबह भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के सिलसिला जारी रहा। भारी बर्फबारी के चलते कई जगहों पर सड़क मार्ग भी बंद हो गए है। सिरमौर के राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार सहित कई इलाकों में सोमवार रात से ही बर्फबारी शुरू हुई है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्र पांवटा में भी सोमवार रात्रि से जमकर बारिश होती रही। मौसम की इस करवट से पहाड़ी इलाकों में ठंड के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड काफी ज्यादा हो गई है।