Swine flu

सिरमौर के इस क्षेत्र में भी पहुंचा स्वाइन फ्लू , स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

प्रदेश में इस बार बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलो ने लोगो को डरा क्र रख दिया है। प्रदेश के अन्य ज़िलों के बाद सिरमौर में भी स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसार दिए है। उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचयात सेर जगास के गाँव सधोड़ी की एक महिला को स्वाईन फ्लू के पाजिटिव होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की इस बारे खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉक्टर संदीप शर्मा को जैसे ही स्वाईन फ्लू के पाजिटिव केस के बारे में मालूम हुआ तो उनके दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाहक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉक्टर सिमी शर्मा के परामर्श से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सेर जगास के ग्राम सधोड़ी की दीक्षा पत्नी विद्यादत के घर भेजा । स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में चिकित्सीय दल का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेश भारद्वाज,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंदिरा शर्मा व फार्मासिस्ट सुशील शर्मा थे। चिकित्सा दल ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को स्वाईन फ्लू के बारे में जागरूक किया व स्थानीय वातावरण का अवलोकन किया। दीक्षा देवी जिला चिकित्सालय सोलन में उपचाराधीन थी तभी 13 फरवरी को स्वाईन फ्लू के परिक्षण लिए सैंपल भेजा गया जोकि पाजिटिव पाया गया। इसी संदर्भ में विद्यादत के परिवार के अतिरिक्त प्रवीण कुमार अनिल कुमार, केशव कुमार, सुनील निशु, ममता व निर्मलादेवी इत्यादि को भी स्वाईन फ्लू की जानकारी प्रदान की।