एलईडी वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक….
सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित चीमा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की ओर से पांवटा साहिब पहुंची मतदाता जागरूकता एलईडी वैन को आज सुबह एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब से झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुंजित चीमा ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता एलइडी वैन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह एलईडी वाहन पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी। इस एलईडी वाहन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वह अपने विवेक से आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।