सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होगा 34वां खेल समारोह…

Education Himachal Pradesh Latest News Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमोर न्यूज/ पांवटा साहिब

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पांवटा साहिब में विद्या भारती हिमाचल शिक्षा द्वारा आयोजित 34वा खेल समारोह खो-खो कबडडी 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित होगा। जिसमें U-11, U-14, U-17,U- 19के छात्र छात्राएँ खेल समारोह में हिस्सा लेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतन नेगी ने बताया कि इस खेल समारोह में प्रदेश भर से लगभग 800 खिलाड़ी सहित 50 शिक्षक तथा 50 व्यवस्था के आचार्य भाग लेगे। इसी उपलक्ष में सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल के परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा की इस बैठक में हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री ज्ञान जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ तथा हिमाचल शिक्षा समिति के खेल संयोजक युगल किशोर ने खेल समारोह के बारे में बैठक में चर्चा की। संतन नेगी ने कहा कि विद्यालय में खेलकूद समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बैठक में जिला कार्यकारणी के अध्यक्ष मनोज गोड, कार्यकारणी के सभी सदस्य तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राधेश्याम व अधिकृत सदस्य अरुण चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य आरती पराशर, जिला सिरमौर की सभी प्रधानाचार्य व आचार्य विशेष रुप से उपस्थित रहे।