पांवटा साहिब के एक उद्यमी और समाज सेवक ने पांवटा पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत शहर के विभिन्न मंदिरों में 3000 स्टील बर्तन दान करने का बीड़ा उठाया है।
इस बारे में नीतिन गर्ग, उनकी माता श्रीमती प्रेमलता जोकि पांवटा साहिब के एक समाज चिंतक व उद्योगपति हैं उन्होंने बताया कि देश भर में पॉलिथीन मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ अन्य बहुत लोग भी अपना सहयोग दे रहे हैं। ऐसे में वह भी पॉलिथीन मुक्त पांवटा शहर देखना चाहते हैं जिसके लिए अपना सहयोग देकर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहेंगे।
जिसके लिए उन्होंने पांवटा साहिब के मंदिरों में 3000 से अधिक स्टील के बर्तन जिसमें थाली चम्मच और गिलास होगा दान देने की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शिव मंदिर से शुरूआत कर दी है। शिव मंदिर बद्री पुर के पंडित कमल शर्मा जी को स्टील के बर्तन सौपें गए।
उन्होंने बताया कि अब भी मंदिरों में होने वाले भंडारे व कार्यक्रमों में पोलिथिन से बनी प्लेट गिलास चम्मच का इस्तेमाल देखा जाता रहा है इसलिए वह अब विभिन्न मंदिरों में 3000 बर्तन दान देंगे ताकि कुछ हद तक प्लास्टिक पर नियंत्रण किया जा सके।