सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित…

Health Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी ने भाटावाली पंचायत घर में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें भाटावाली, भूपपुर और गंगूवाला के विभिन्न आयु वर्ग के 60 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई। आवश्यकतानुसार चश्मे की सलाह भी दी गई। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना सबलोक और उनकी टीम, जिसमें नर्स निशा देवी व आशा देवी शामिल थीं, ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. सबलोक ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सन फार्मा टीम ने ऑप्टोमेट्रिस्ट टीम, आशा कार्यकर्ताओं कमलेश, सीमा देवी, दया और मीरा का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान भाटावाली के प्रधान राकेश एवं गुमान सिंह ने भी दौरा कर टीम के प्रयासों की सराहना की।