संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज़/माजरा

माज़रा पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद किया है। यहाँ गोगामेडी श्मशान घाट माजरा रोड पर बने एक मकान में एक युवक मरा हुआ पाया गया जिसकी जानकारी स्थानीय युवक के द्वारा माजरा पुलिस को दी गई, माजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कबले में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। माजरा पुलिस ने शव के पास मिले कागजात जांच कर परिजनों को सूचना दी तथा घटना स्थल पर बुलवाया तथा परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान किशनपुरा भाटवाली पंचायत निवासी अमन पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा ,स्थानीय लोगो के अनुसार पहली नजर में यह मामला नशे की ओवरडोज से हुई मौत का लग रहा है.