सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर, पांवटा साहिब द्धारा रविवार को माजरा पंचायत के राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में माज़रा पंचायत के 12 गांव के लगभग 500 से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच की । शिविर में अस्पताल से सेवारत विभिन्न अनुभवी चिकित्सकों द्धारा मुफ्त जाँच एवं परामर्श दिया गया । श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माज़रा में एक दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ , जनरल सर्जन ,लैप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , बाँझपन रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ , चमड़ी रोग विशेषज्ञ ,नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं दन्त रोग विशेषज्ञ , रोगिओं की निशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया।
डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की माज़रा एवं आस पास के लोगो के लिए इस मुफ्त जाँच एवं परामर्श शिविर के आयोजन का उदेश्य था की वहां रह रहे मरीजों को उनके अपने क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सही जाँच एवं परामर्श मिल सके। इस शिविर में मरीज़ों के लिए संस्थान के विशेषज्ञों द्धारा सही मार्दर्शन दिया गया। जिस से समय रहते बीमारी के गंभीर रूप लेने से पहले उसका इलाज किया जा सके। शिविर में दवाईयां मुफ्त दी गयी । साथ ही जरुरी टेस्ट भी निशुल्क किये गए। उन्होंने बताया की शिविर में बहुत से लोगो ने इको, टी एम टी , एंजियोग्राफी के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माज़रा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने शिविर की सराहना करते हुए श्री साई कार्डियक एवम क्रिटिकल केअर सेन्टर पांवटा साहिब को मुफ्त शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।