सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
शिलाई उपमंडल मुख्यालय की निर्मल ग्राम पंचायत पुरुस्कार से नवाजी गई ग्राम पंचायत शिलाई में न कूड़ेदानों की व्यवस्था है न ही शौचालयों की सुविधा है शिलाई बाजार पंचायत का वार्ड नम्बर एक है पंचायत द्वारा बाहर से आने जाने वाले लोगो व बसों के हजारों यात्रिओ की सुविधाओं के लिए निर्मित परुष-महिलाओं के लिए बनाए गए सुलभ शौचालयो में ताले जड़े गए है जिसके कारण हजारों लोगों को खुले में शौच को विवश होना पड़ रहा है जिसके कारण सर्वत्र गन्दगी व दुर्गंध का आलम बना हुआ है इसी अब्यस्था के चलते आम जनता विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी व शर्म का विषय बना हुआ है लेकिन इसकी परवाह न व्यापार मंडल को,न ग्राम पंचायत को ओर न ही प्रशासन को है इस बारे मे प्रधान ग्राम पंचायत देवेन्दर धीमान ने बताया कि वार्ड नम्बर एक शिलाई बाजार में साफ सफाई का जिम्मा व्यापार मंडल को दिया गया है शौचालय का संचालन भी व्यापार मंडल करता है बाजार में व्यापार मंडल द्वारा कूड़े निपटान के लिए ट्रेक्टर से घर घर का कूड़ा वेशक उठाया जाता ह्यो लेकिन पूरे बाजार में कई जगह लगे कूड़े को नही उठाया जा रहा है जिससे गन्दगी फेल रही है व्यापार मंडल को शौचालय खोलने व बाजार में पड़े कूड़े के ढेरों को उठाने के आदेश जारी किए जाएंगे तथा बताया कि वर्तमान में शिलाई में कूड़ेदानों की कोई व्यवस्था न प्रशासन की ओर से है न पंचायत से है।