शिलाई में 65 वर्षीय बुजुर्ग चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

2 किलो से अधिक चरस बरामद…

सिरमौर न्यूज/शिलाई

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने शिलाई क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेनशेल्टर जामली NH 707 के पास एक बुजुर्ग को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 65 वर्षीय बेसु राम, पुत्र स्व. मोही राम निवासी गांव व डा0 नैनीधार तह0 शिलाई जिला सिरमौऱ हि0प्र0 के पास से 2.105 किलोग्राम चरस और 39,700 रुपए नकद बरामद किए हैं।

चरस

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी इस अवैध कारोबार से कब से जुड़ा हुआ था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

Leave a Reply