सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
स्वास्थ्य खण्ड शिलाई के सौजन्य से क्षेत्र के 100 बूथों पर “दो बूंद जिंदगी की” पिलाई गई तथा क्षेत्र के भविष्य का स्वास्थ्य सशक्त किया गया है। एक दिन में विभाग ने 7312 बच्चों मे से 5869 को दो बूंद ( पल्स पोलियो ड्रॉप्स ) पिलाई है जबकि अगले दो दिन में क्षेत्र के सम्पूर्ण बच्चों को पल्स पोलियों की दवाई पिलाने का लक्ष्य है। लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए बूथ के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने शिलाई बस स्टेंड तथा टिम्बी बस स्टेंड सहित दो अतिरिक्त स्थान बनाए है जंहा पर बस व गाड़ी में सफर कर रहे बच्चों को गाड़ियों में रोक पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए शिलाई स्वास्थ्य खण्ड अधिकारी निर्दोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में चिकित्सक नम्रता, चिकित्सक सौरव सहित अन्य एक महिला चिकित्सक पूरी टीम को कॉर्डिनेट कर रही है साथ ही चेक किया जा रहा है कि कही कोई बच्चा पोलियों की दो बूंद लेने से छूट न जाए। क्षेत्र में लगभग 7312 बच्चे है जिनमे से 5869 बच्चों को पहले दिन दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई है। अभी अगले दो दिनों तक विभाग का अभियान जारी रहेगा ताकि कोई बच्चा छूट न सके। उन्होंने बताया कि लोगो को पोलियो की जानकारी होनी चाहिए कि पोलियो एक लाइलाज बिमारी है इससे बचने के लिए बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो पिलाना जरूरी है। इसलिए सभी माताओ को अपने बच्चों यह जीवनदायनी दो बूंदे पिलवानी चाहिए यदि फिर भी कोई बच्चा छूट जाए तो उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद ला कर पोलियों की खुराख पिलाई जानी जरूरी है।