सिरमौर न्यूज/ शिलाई ( नीलम ठाकुर)
समाज में समरसता और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गिरिपार में सैओग-शिलवाल भाईचारा संगठन का गठन किया गया। इस अवसर पर धर्मस्थली गिरनौल में एक विशाल भाईचारा सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान कल्याण सिंह, मोहन सिंह, विक्रम चौहान, सुरेश ठाकुर, कुंदन सिंह (बीडीसी), मोहर सिंह नंबरदार, केदार सिंह चौहान (भंडारी बावत)और कंवर सिंह नंबरदार (शिल्ला) ने की। सम्मेलन में सर्वसम्मति से चेत राम सैओग पुत्र स्वर्गीय सोबा राम को 22 गाँवों के भाईचारे का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। स्वर्गीय सोबा राम की वीरगाथा से हर कोई परिचित है, और उनके योगदान को सम्मान देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

बता दे कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना है। इसके अलावा, सामाजिक कुरीतियों को कम करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष चुने जाने पर चेत राम ने समस्त भाईचारे का आभार व्यक्त किया और “सैओग-शिलवाल भाईचारा जिंदाबाद” के नारों के साथ उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक कदम उठाएगा, जिनकी जानकारी समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाती रहेगी।
