शिलाई में फिर से शुरू होनी चाहिए छात्रों के लिए HRTC की मुद्रिका बस सेवा

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई(स्वतंत्र लेखक हेमराज राणा)

जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों योजनाओं को लागू करने का प्रयास कर रही हैं तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के लिए सरकारी बस सेवाओं की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अब सड़क सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर छात्रों को हिमाचल प्रदेश में दूरदराज के अनेकों क्षेत्रों से स्कूल और कॉलेज तक पहुंचने के लिए परिवहन निगम की बस सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है, इसी परिप्रेक्ष्य में जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा के उन तमाम छात्र छात्राओं की मुद्रिका बस असुविधा का जिक्र करना चाहेंगे, जानकारी अनुसार पूर्व की सरकार ने शिलाई में स्कूल एवं कालेज छात्रों के लिए सरकारी मुद्रिका बस सेवा की सराहनीय शुरुआत की थी जिसका लाभ अनेकों गांव क्षेत्रों के कालेज छात्रों को मिल रहा था,परन्तु किन्हीं कारणों से यह बस सेवा बंद की गई,जो सुबह पोटा मानल से,बाली कोटी,कुहनट,नाया, दायां इत्यादि अनेकों गांवों होते हुए शिलाई कॉलेज को पहुंचती थी। तो वहीं शाम को कालेज से इन सभी गांवों होते हुए पोटा मानल जातीं थीं,इस प्रकार वर्तमान में शिलाई के छात्र,युवा एवं जनता इस सरकारी मुद्रिका बस सेवा को फिर से सरकार एवं सम्बन्धित विभाग से शुरू करवाने की बार बार मांग भी कर रही है, तो वहीं सोशल मीडिया, प्रींट मीडिया एवं ज्ञापनों के माध्यम से भी समय-समय पर आवाज़ बुलंद करने का प्रयास किया जा रहा है , परन्तु अभी तक मुद्रिका बस सेवा की शुरुआत नहीं हो पा रही है, शिलाई के छात्र बस सेवा के लिए वर्षों से इन्तजार में हैं,इस प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन रहेगा कि इस जनहित की मांग को पूरा करने का प्रयास करें ताकि भविष्य में दूरदराज के छात्रों को बस सेवा कि सुविधा उपलब्ध हो सके।