सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र उपमंडल शिलाई के मटियाना गांव के बेटे सुनील तोमर अगस्त महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए बैडमिंटन सिंगल्स में प्रतिनिधित्व करेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इटली में अगस्त महीने में बैडमिंटन की गेम्स होने जा रही है जिसमें जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई (मटियाना) गांव के सुनील नेगी भारत की ओर से बैडमिंटन सिंगल्स खेल में भाग लेंगे । जो एक हिमाचल प्रदेश और जिले के लिए गौरव की बात है। सुनील नेगी वर्तमान में जेबीटी अध्यापक के रूप में पांवटा साहिब के रामपुर घाट स्कूल में सेवाएं दे रहे है तथा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं इनके पिता नेतर सिंह तोमर भी एक स्कूल अध्यापक रह चुके और बीपीओ पद से रिटायर्ड हो चुके हैं।
गोर रहे सुनील ठाकुर ने इससे पूर्व भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देहरादून में 24 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक संपन्न हुई खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन सिंगल्स में प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया है तथा बैडमिंटन डबल्स में सिल्वर मेडल दिलाया है। जबकि सुनील ठाकुर अब देश का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेंगे इनकी काबिलियत से पूरे शिलाई क्षेत्र में खुशी का माहौल है।