सिरमौर न्यूज़/शिलाई
भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल 30 मई को हर बूथ पर केंद्र सरकार के शानदार 7 साल पूरे होने पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित करेगा। यह जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी शिलाई कुलदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार को कफोट में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेब तोमर व मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने 10 हजार माक्स, 20 पेटी ऑट्स, 3 हजार सेनेटाइजर सभी ज़ोन को दिए। इस मोके पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वर्णिम 7 साल पूरे होने पर भाजपा शिलाई मण्डल 30 मई को हर बूथ में मास्क, सेनेटाइजर व ऑट्स के पैकेट वितरित करेगे। आज सभी जॉन में यह स्वास्थ्य सामग्री दे दी गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की हैं कि स्वास्थ्य सामग्री के वितरण के साथ साथ प्रधानमंत्री की मन की बात भी सुने। इस अवसर पर मण्डल अध्य्क्ष सूरत चौहान, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि ठाकुर, उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, सचिव प्रेम तोमर व गोपाल ठाकुर, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिल चौहान, अतर चौहान, बहादुर सिंह वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।