शिलाई के पशमी गांव में महासु महाराज मंदिर का शिखा पूजन हुआ आयोजित

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेताओं ने लिया भाग…

सिरमौर न्यूज/शिलाई

उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज शिलाई के समीप पशमी गांव में महासु महाराज मंदिर की शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) के दौरान पूजा-अर्चना में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है इसके साथ लगता उत्तराखंड भी देवी-देवताओं के नाम से विश्व विख्यात है। इसी कड़ी में आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र के पशमी गांव में महासु महाराज मंदिर की शिखा पूजन के अवसर पर उत्तराखंड के हनोल से महासु महाराज तथा उनके पांच डोरिए पशमी गांव में शिखा पूजन पर पधारे। इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि आने वाले समय में चालदा महाराज भी पशमी गांव में पधारेंगे तथा यहां बहुत बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

शिलाई

इस अवसर पर महासु महाराज के साथ पधारे पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) की प्रक्रिया पूर्ण की। इस दौरान महासु महाराज मंदिर कमेटी पशमी ने कार्यक्रम में पधारे उपमुख्यंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुख राम चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा, पूर्व विधायक अजय बहादुर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, राजकुमारी जुब्बल दिव्या कुमारी सहित अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा को टोपी शॉल व डांगरा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को हराया

शिलाई

Leave a Reply