शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला प्रतिनिधिमंडल

Himachal Pradesh

सिरमौर / राजगढ़

हिमाचल प्रदेश शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल रामपुर के जनप्रतिनिधि प्रेम सिंह दरैक व लाइक राम खुंद की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से अपनी मांग को लेकर सचिवालय में मिला । जिसमें इन कर्मचारियों ने (पे बैंड व ग्रेड पे ) जो कि अक्टूबर 2012 से देय है। के बारे में माननीय शिक्षा मंत्री से मांग की है । जबकि प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मचारियों को यह लाभ पहले ही मिल चुका है । मगर शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी वर्ग अभी तक लाभ से वंचित है । दरैक ने इन कर्मचारियों की मांग को पुरजोर ढंग से उठाते हुए शिक्षा मंत्री से व शिक्षा सचिव कमलेश कुमार पंत से शीघ्र ही दिलवाने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव ने इनकी मांग को ध्यानपूर्वक सुना तथा शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाने का आश्वासन दिया है । जैसा कि यह कर्मचारी वर्ग अपनी एकमात्र मांग (पे बेंड व ग्रेड पे ) को लेकर सैकड़ों बार मिल चुका है। मगर अभी तक केवल आश्वासन के सिवाय इन कर्मचारियों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है ।
प्रदेश के हजारों कर्मचारियों में इस बात को लेकर रोष की लहर व्याप्त है । आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है तथा सातवां वेतन आयोग भी आने वाला है। इन सभी बातों को मध्य नजर रखते हुए कर्मचारियों को अपने भविष्य के बारे में गंभीरता से विचार करना पड़ेगा । इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंवरसिंह तंगड़ाई प्रदेश के महासचिव निकाराम वर्मा शिमला के प्रधान राम सेन, रामपुर के दीवान चंद कांगड़ा के प्रधान जीतराम किन्नौर से शांति नेगी ,निर्मला, नरेश तंगदाई, देवदत्त , भूपेंदर , पदम , रूप सिंह, करनैल सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया तथा अंत में इन सभी कर्मचारियों ने शिक्षा मंत्री का व शिक्षा सचिव का हार्दिक धन्यवाद किया।