सिरमौर न्यूज/ हमीरपुर
15 दिन पहले ही शादी हुई थी और अब नई नवेली दुल्हन का सिंदुर मिट गया। फौजी पति की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक की भी जान चली गई है। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। यहां पर एक कार हादसे ने दो युवाओं की जान ले ली। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के सुजानपुर में यह घटना पेश आई है। पुलिस थाना सुजानपुर के अंतर्गत शादी के महज 15 दिन बाद ही एक फौजी जवान की मौत हो गई। हादसा बजरोल से जंगलबेरी सड़क पर पेश आया है। यहां पर सड़क से कार खाई में गिर गई। मृतकों की पहचान गौरव पुत्र विनोद कुमार (27) निवासी अलोहिया सुजानपुर और सुमित पुत्र सुनील कुमार (15) निवासी मेहसकवाल सुजानपुर के रूप में हुई है। युवक कार में सवार होकर शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बजरोल से जंगलबैरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान कक्कड़ से दो किलोमीटर दूर तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार 27 वर्षीय गौरव की बीती 18 जुलाई को शादी हुई थी। शादी के महज 15 दिन के बाद ही हादसे में युवक की मौत हो गई है। बता दे की गौरव भारतीय सेना में कार्यरत था।