police with common man

शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता- एसपी

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/पावंटा साहिब

पावंटा शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करना व नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है, जिसमें उद्योगपति वर्ग का साथ होना जरूरी है। यह बात सिरमौर ज़िला के नए एसपी अजय कृष्ण ने पांवटा साहिब के गोंदपूर स्थित चेंबर हाउस में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर ध्यान देना मुख्य कार्य है । इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उद्योगों में कार्य करने वाले माईग्रेट लेबर का पुलिस थाने में पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि शहर में वह नशे के खात्मे के लिये हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है । एसपी अजय कृष्ण ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लागने के लिए आम लोग मुझ तक सूचनाएं पहुंचा सकते है। उन्हें सूचना मिलेगी तो निश्चित तौर पर कारवाई करेंगे । इस दौरान उन्होंने गार्ड पुलिस के नाम के तहत उद्योगपतियों से सिक्योरिटी के लिए पुलिस के साथ गार्ड का सहयोग प्रक्टिकल के तौर पर शुरू करने का आह्वान किया। एसपी ने जनता के सहयोग से वह बेहतरीन कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जब एसपी ने पुलिस के पास वाहनों के अभाव का ज़िक्र किया तो इस पर जियोन लाईफ़ साईंसिज कंपनी ने पुलिस को वाहन देने की घोषणा की। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल ने उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनने पर एसपी सिरमौर का आभार प्रकट किया। इस दौरान थाना प्रभारी अशोक चौहान, बीडी त्यागी, एनपीएस सहोता, सुरेश गर्ग, अरूण गोयल, दीपक गोयल, आरपी तिवारी, समीर शर्मा आदि सहित अनैको उद्योगपति मौजूद रहे।

बैठक के बाद किया शहर के चौराहों का निरीक्षण

यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने शहर का भी एक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बद्रीपुर चौक, बांगरण चौक पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अन्य विकल्प देखे, और स्थानीय पुलिस को आगामी निर्देश जारी किए।