शिलाई के मिल्ला स्कूल में पाँच वर्षों से रिक्त है राजनीति शास्त्र का पद, छात्रों का भविष्य अधर में..

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/शिलाई

जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मिल्ला स्कूल में राजनीतिक शास्त्र का शिक्षक पद वर्ष 2019 से रिक्त पड़ा है। बीते पाँच वर्षों में स्थानीय जनता और अभिभावकों ने कई बार शिक्षा विभाग, स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से इस पद को भरने की मांग की है, परंतु अब तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के अन्य कई स्कूलों में राजनीतिक शास्त्र विषय के लिए शिक्षकों की नियुक्तियाँ की गईं, लेकिन मिल्ला स्कूल को अभी तक अनदेखा किया गया है। यह चिंता की बात है, क्योंकि यहाँ हर वर्ष लगभग तीस छात्र इस विषय का अध्ययन करते हैं। विषय-विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण न केवल विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि अभिभावकों की चिंताएँ भी बढ़ रही हैं।

स्कूल में बीते दो माह से प्रधानाचार्य का पद भी खाली है, जिससे स्कूल प्रशासन को सुचारू रूप से संचालित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमित संसाधनों के साथ स्कूल संचालन की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। स्थानीय युवा और समाजसेवी, जिनमें यशपाल राणा (एसएमसी अध्यक्ष), अजय चौहान, कुलदीप शर्मा, बलवीर राणा, कवर राणा, हेमराज राणा, राय सिंह तोमर, जय ठाकुर, ओम प्रकाश खेमका, नवीन राणा, दिनेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, कमल शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर सरकार से माँग की है कि मिल्ला स्कूल में जल्द से जल्द राजनीतिक शास्त्र शिक्षक और प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए।

साथ ही, क्षेत्रीय जनता ने पूर्व सरकार द्वारा घोषित विज्ञान कक्षाओं को शुरू करने की मांग को भी दोहराया है। इस दिशा में विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान द्वारा आश्वासन तो दिया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग आशा कर रहे हैं कि मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान इन जनहित की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

Leave a Reply