सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
महिला एवं बाल विकास परियोजना राजगढ़ के सौजन्य से ग्राम पंचायत राणाघाट वृत्त शरगांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस खंड स्तरीय ग्राम पंचायत प्रधान नेइनेटी मीरा ठाकुर की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओ के सम्मान नारी सुरक्षा तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चर्चा की तथा कहा कि देश के विकास व प्रगति के लिए महिलाओं की बराबर की साझेदारी है तथा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई गई विभागीय योजनाओं की जानकारी दी | इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समूह गान तथा गीत राष्ट्रीय गीत द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के बारे में बताया गया साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा भी कविताएं सुनाई गई। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं रानी रंजना देवी , सोमा देवी को सम्मानित किया गया व् अंकिता,दीपाली को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2018 -19 की पीपीटी टेस्ट उत्तीर्ण में उत्तीर्ण करने वाली छात्रा जिसका हिमाचल प्रदेश में पांचवा स्थान रहा था बालिका भारती को भी सम्मानित किया गया। दो बालिका “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत नैंसी तथा पूनम को बधाई पत्र तथा सूट दिए गए इस अवसर पर पोषण पखवाड़े के तहत रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर आयुर्वेद डॉक्टर अनु शर्मा ,प्रवेशिका कृष्णा चौहान, सुरक्षा शर्मा, विमलेश शर्मा ,प्रोमिला शर्मा, सरिता तोमर, और जितेंद्र भी मौजूद थे।