वेटलिफ्टिंग एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता रहेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र

Himachal Pradesh

पांवटा साहिब – माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का आयोजन 9 एवं 10 दिसंबर 2023 को नगर परिषद मैदान (गुरुद्वारा साहिब के सामने ) पांवटा साहिब में आयोजित होगा। द्वितीय राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 प्रतियोगिता के शुभारम्भ
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक किरनेश जंग शिरकत करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट आई. एन. मेहता करेंगे।
10 दिसंबर 2023 अपराह्न 3:30 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम जिला सिरमौर एल. आर. वर्मा. शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं डायरेक्टर, इंटरनेशनल सिलेंडरस प्राइवेट लिमिटेड एनपीएस सहोता करेंगे।
माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की इस वर्ष राज्य स्तरीय मास्टर स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल,वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी,वेटलिफ्टिंग एवं साइकलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें 30 वर्ष अधिक आयु वर्ग से लेकर 100 वर्ष अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। एकल प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग एवं साइकिल वर्ग में आयु वर्ग 5 वर्ष अंतराल 30 प्लस , 35 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस, 60 प्लस, 65 +, 70 +, 75 +,80 +, 90+ आदि सम्मिलित होंगे। वहीं टीम समूह में महिला एवं पुरुष वर्ग में यह प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। एथलेटिक्स एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में आयोजित होगा, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, बदरीनगर में आयोजित होगा, वहीं बास्केटबाल, वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कन्या विद्यालय पांवटा साहिब के खेल प्रांगण में होगा। वेटलिफ्टिंग एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। टीमों के साथ आए कोचिस, टीम मैनेजर्स एवं ऑफिशल्स आदि के लिए मैस का संचालन (भोजन व्यवस्था) माएस्ट्रो स्पोर्ट्स संगठन पंजीकृत हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया है! द्वितीय राज्य स्तरीय मास्टरस स्पोर्ट्स 2023 में इस वर्ष जिला सिरमौर सहित जिला सोलन, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर एवं कुल्लू जिलों के खिलाड़ी बढ़- चढ़कर भाग लेने जा रहे हैं। माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं ऑफिशल्स प्रतियोगी खिलाड़ियों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए आश्वस्त व्यवस्था के साथ तैयार है।