सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में छीना-झपटी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, नशे के आदी युवक इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हो। कुछ दिन पहले पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से एक महिला की चेन छीन ली थी और बीते रोज दो युवकों ने माजरा में वृद्ध आदमी से पैसे छीनकर उसके साथ मारपीट की। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिन्हे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पांवटा साहिब के माजरा थाने में पुलिस द्वारा एक 102 साल के वृद्ध आदमी से पैसे छीनने के मामले में दो आरोपियों को वारदात के तकरीबन 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी धौलाकुंआ के क्षेत्र के रहने वाले है। साहिल व अजय कुमार के रूप में दोनों आरोपियों की पहचान हुई है। बताया जा रहा है की दोनों नशे के आदि है और इससे पहले भी हवालात की हवा खा चुके है। आरोपियों ने 102 साल के वृद्ध जोगी राम को उस समय अपना निशाना बनाया जब वो पेंशन लेकर अपने घर की ओर आ रहे थे , आरोपियों ने रास्ते में अपनी बाइक उनके सामने लगा दी और एक युवक ने पेंशन से निकाली हुई रकम 51सौ रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जोगी राम द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई । माजरा पुलिस की तत्परता से इन छीना झपटी के युवाओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आज दोनों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से इन्हे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।