विश्व वानिकी दिवस पर फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की बैठक आयोजित…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट सिरमौर की एक विशेष बैठक का आयोजन पांवटा साहिब में किया गया। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वनों के महत्व और उनके संरक्षण पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में अजय कुमार बाली (सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी), परमिंदर सिंह (सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी), संगठन के जिला महासचिव डा. दीनदयाल वर्मा, लायक राम, एवं नसीम मुहम्मद (मुख्य सलाहकार) ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मंडल के अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने किया, जबकि बैठक की अध्यक्षता डा. प्रदीप कुमार शर्मा (जिला अध्यक्ष) ने की। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश कौशिक (सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी) मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रेम प्रकाश कौशिक,वाई एस भंडारी, सुच्चा सिंह सैनी, जनक सिंह, बनवारी लाल, करमचंद, गुरदास राम और राजेंद्र शर्मा शामिल रहे।

बैठक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें नारायण दत्त शर्मा (सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी) ने गीत प्रस्तुत किया, जबकि लायक राम आजाद और करण सिंह चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने वनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वन केवल मानव जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण जैव विविधता के लिए आवश्यक हैं। संस्था ने संकल्प लिया कि वन संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।