विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के अवसर पर नाहन नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज/नाहन

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सिंग छात्रों ने चार्ट और नाटिका के माध्यम से इस आनुवांशिक विकार के बारे में जानकारी दी।

जीएनएम द्वितीय वर्ष और बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्राओं ने गांवों और अस्पतालों में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। उन्होंने डाउन सिंड्रोम के कारणों, लक्षणों, बचाव और देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने कहा कि इस तरह की जानकारी समाज के हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है ताकि वे इस विकार को समझकर प्रभावित लोगों की सही देखभाल कर सकें।