सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर की सबसे चर्चित हॉट सीट वार्ड नंबर 8 में संजय सिंघल का चुनावी प्रचार जोरो पर है। सिंघल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। जहाँ एक तरफ सिंघल के प्रतिद्वंदी के चहरे की हवाईयां उड़ी हुई है तो वहीँ दूसरी तरफ सिंघल के विरोधी उन्हें हराने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है। सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के अनुसार पूर्व नगर परिषद में भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने वाले तेज़ तर्रार नेता संजय सिंघल के विरोधी उनकी वोटें काटने की साजिश में लगे हुए है। बावजूद इसके अपनी पार्टी के कुछ लोगो द्वारा ही टारगेट किये जा रहे संजय सिंघल भारी मतों से अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए है। इस बार वार्ड नम्बर 8 में मुकाबला इसलिए भी रोचक माना जा रहा है की इस वार्ड में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए भरपूर कोशिश में लगे है तो दूसरी तरफ संजय सिंघल के विरोधी भी कांग्रेस प्रत्याशी को जितवाने के लिए काम कर रहे है। स्थानीय लोगो का मानना है की जिस रफ़्तार से सिंघल का धमाकेदार प्रचार चल रहा है ,और जिस कूटनीति से सिंघल चुनावी मैदान में डटे है शायद विरोधियों के पास भी उसका तौड़ नहीं है।
वार्ड नम्बर 8 में सिंघल के खिलाफ कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने को तेयार नहीं था , गत चुनावो में जिसने भी सिंघल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की हिमाकत की उसे न केवल हार का सामना करना पड़ा बल्कि अपनी साख बचाने के लिए आर्थिक रूप से भी नुक्सान झेलना पड़ा। बड़े से बड़ा वोट बैंक और नोट बैंक वाले प्रत्याशी इस वार्ड से सिंघल के खिलाफ गत चुनाव में खड़े हुए लेकिन चुनावी नतीजों ने उन्हें हमेशा के लिए बैठने को विवश कर दिया ,ऐसे में सिंघल के धुर विरोधी भी सिंघल को पटखनी देने के लिए दाव पेच तलाश करने में लगे हुए है , फिलहाल उन्हें कोई तोड़ नहीं मिल पा रहा।