सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब द्वारा पांवटा साहिब में संपूर्ण इलाके के संयुक्त शहीद स्मारक के लिये आवंटित की गई भूमि का विधायक सुखराम चौधरी द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है। यह पूजप तीनों धर्मों (हिन्दू, मुस्लिम, सिख) के धर्मगुरु की उपस्थिति मे होगा। इसी दिन भूतपूर्व सैनिक संगठन स्थापना दिवस समारोह का आयोजन भी करने जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से शहीद हुए वीर सपूतों की याद में सामूहिक रूप से शहीद स्मारक निर्माण हेतु एसडीएम ऑफिस पांवटा साहिब के नजदीक भूमि का चयन हुआ है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र मे तहसील रोनहाट, शिलाई, कमरऊ तथा पांवटा साहिब के दूरदराज के गाँव के शहीदों के लिए स्मारक बनाया जाना है। इन इलाकों से कई वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं। इसलिए शहीद स्मारक का निर्माण होने से इन इलाकों के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा संबंधित परिवारों और पूरे क्षेत्र के नागरिकों का भी मान-सम्मान बढ़ेगा। इससे हमारी भावी पीढ़ी को बहुत कुछ देखने व सीखने को मिलेगा और वे इन रियल हीरो से प्रभावित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस समझेंगे और युवा पीढ़ी में भी देश के लिए प्राण न्योछावर करने की सोच जगेगी।
यह सार्थक पहल भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व शुरू की गई थी। जो कि अब जाकर पूरी होने वाली है।