सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
विधानसभा क्षेत्र पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर रविवार 5 अप्रैल ( आज ) रात्रि 9 बजे अपने अपने घरों में दिया, मोमबती अथवा टार्च अवश्य जलाएं जिसका तात्पर्य करोना वायरस जैसी महामारी से निराश व हताश हुए लोगों को आशा की ओर ले जाना है । उन्होने कहा कि दिया अथवा मोमबती जलाने से पहले अपने घरों की लाईटों को जरूर बुझा दें । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपादा की यह लड़ाई पूरा देश मिलकर लड़ रहा है और 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए प्रकाश करके अंधकार को चुनौती देने के साथ साथ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करना भी है । उन्होंने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आह्वान किया।
उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय आपादा से लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है परंतु सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी की अनुपालना करना जरूरी है । उन्होने बताया कि पच्छाद भाजपा मंडल द्वारा कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड के लिए दो किश्तों में 67 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है ।