सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
“सरहद पर रक्त व्यर्थ में नहीं बहना चाहिए बल्कि खून धमनियों में बहे तो ज्यादा अच्छा है। काश पकिस्तान को भी कोई ये बात समझने में कामयाब होता। लेकिन पकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति सही है जो पकिस्तान की कमर भी तोड़े जरूतर पड़ी तो उसकी गर्दन भी मरोड़ दें” यह बात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पांवटा साहिब के संत निरंकारी मिशन भवन के आयोजित रक्तदान शिविर में संगतों को सम्बोधित करते हुए कही।
दरसल डॉ. राजीव बिंदल पांवटा साहिब में संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान उपस्थित संगतों को सम्बोधित कर रहे थे। संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी भवन पांवटा साहिब में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे रक्तदान करने भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया। इस मौके पर उन्होंने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की हमारे देश में लोग रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे है जबकि पडोसी देश पाकिस्तान निर्दोषो का खून बाहा रहा है। उन्होंने कहा की पाकिस्तान में भारत जैसे किसी धर्म गुरु का होना जरुरी है जो उन्हें सीख दे सके। उन्होंने कहा की पकिस्तान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जैसा व्यक्ति चाहिए जो पकिस्तान की कमर भी तोड़े और जरुरत पड़ने पर उसकी गर्दन भी मरोड़ दें। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा की आज भारत पकिस्तान को उसकी ही भाषा में जबाव दे रहा है। इस बार जिस तरीके से पकिस्तान को जबाव दिया गया है वो कबीले तारीफ है। उन्होंने पकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा की समय से सुधर जाए और व्यर्थ में रक्त बहाने का काम न करें बल्कि भारतियों की तरह लोगो का जीवन बचाने ले लिए लोगो को धमनियों में रक्त को बहाये न की सरहद पर।