विद्युत विभाग सहित नगर परिषद के कर्मचारी डटे रहे सुनसान सड़कों पर

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

प्रदेशभर में कोरोना के खौफ के चलते कर्फ्यू लहाये जाने के बाद जहां सभी लोग अपने घरों में लाकडाऊन हैं उसी दौरान कुछ ऐसे छिपे चहरे भी हैं जो लगातार देश की जनता की सेवा में तत्पर हैं। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जहां विद्युत आपूर्ति में आई खराबी को ठीक करने बिजली विभाग के कर्मचारी सडक किनारे खंबों पर मरम्मत कार्य करते नज़र आये तो वहीं पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करते सफाई कर्मचारी भी इस दौरान सुनसान सडकों पर अपना दायित्व निभाते रहे। हालांकि इस दौरान विद्युत विभाग सहित सफाई कर्मचारियों द्वारा इस घातक वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सभी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गये हैं और मास्क व दस्ताने सहित स्वयं को सैनीटाईज़ किया गया है।


वहीं प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता के इस सिपाहियों को 1500 रूपये अतिरिक्त देने और मार्च व अप्रैल माह की सैलेरी एक साथ दिये जाने के भी आदेश जारी किये गये हैं ताकि सफाई कर्मियों को अपना भरण पोषण करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आये।